छः वर्षीय बालक खेलते खेलते घर का रास्ता भटका, मौके पर पहुंची डायल 112 ने सकुशल पहुँचाया घर

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : इवेंट क्रमांक BLS 14-06-24 मंगला थाना सिविल लाइन बिलासपुर, डायल 112 छ०ग० द्वारा जनकल्याण के दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में दिनांक 14/06/24 को डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर ज़िले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक 06 वर्षीय बालक घर का रास्ता भटक कर रोते हुए इधर उधर भटक रहा है घटना की गंभीरता को देखते हुए  डायल 112 सिविल लाइन इगल 2 की टीम 12 मिनट के भीतर मौक़े पर पहुची जहां मासूम छः साल का बच्चा बहुत परेशान, डरा सहमा सा था और लगातार रो रहा था जिसे नाम पता पूछने पर वह कुछ नहीं बता पा रहा था टीम द्वारा बच्चा को शांत कराकर  पानी पिलाया गया बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चा को 112 वाहन में बैठा कर बारीकी से तश्दिक किया गया बच्चे से प्यार से पूछताछ की करने पर  अपना नाम गोपू रजक पिता निमेष रजक व माता चंदा रजक निवासी मंगला का होना होना बताया। 112 की टीम बिना देर किए बच्चे को उनके माँ ढूँढा और बच्चे को उनकी माता के सुपुर्द कर अच्छे से रखने की सख्त हिदायत दी गई ।अपनी बेटा को सकुशल पा कर माँ के चेहरे पर मुस्कान वापस आई। उन्होंने बिलासपुर पुलिस एवं डॉयल-112 को उनके इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर एवं पुलिस अधीक्षक डायल 112 द्वारा टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।

Advertisements
error: Content is protected !!