जशपुर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा मौका : ऑटोमोटिव विनिर्माण तकनीशियन कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जशपुर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारत सरकार व मारुती सुजुकी इंडिया लि० द्वारा संचलित दो वर्षीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित जा रही है। 20 जून 2024 को होने वाली इस परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यताएँ- (केवल युवकों के लिए) उम्र आयु-18 से 20 वर्ष। हाईस्कूल 50% (अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय के साथ संस्थागत (नियमित ) छात्र के रूप में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण) हो। इच्छुक प्रतिभागी अपने 10वीं/12वीं की अंकतालिका, बोर्ड सर्टिफिकेट, आधार कार्ड व 2 पासपोर्ट फोटो के साथ नीचे निर्धारित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर इसमें हिस्सा ले सकते हैं। यह लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी, इस हेतु  सभी प्रतिभागियों को  अपने साथ एंड्रॉइड फोन लेकर आना होगा। परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय स्ठित कार्यालय सहायक संचालन जिला कौशल विकास प्राधिकरण, प्रथम तल गौरव पथ रोड रणजीता स्टेडियम के सामने है। लिखित परीक्षा तिथि का  समय – 11:00 बजे पूर्वाह्न है। इस कोर्स हेतु लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के उपरान्त चयन किया जाएगा। यह पाठ्यक्रम के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दी जायेगी। दो वर्ष की ऑन द जॉब ट्रेनिंग मारूति सुजुकी इण्डिया लि० गुड़गाँव व मानेसर प्लांट में दी जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रथम माह से ही रू0 15,200/- का मानदेय प्रतिमाह। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह 100% उपस्थिति होने पर रू0.1300/- का अंटैन्डेन्स रिवॉर्ड। इसके लावा अन्य सुविधाये (कैन्टीन, यूनिफार्म, इनश्योरेंस व अध्ययन सामग्री) । दो वर्ष पश्चात उत्तीर्ण छात्रों को भारत सरकार द्वारा N.C.V.E.T. सर्टिफिकेट प्रदान करेगी।  प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 8393888007/ 8393888006/ 8393888011/ 8393888009 पर संपर्क कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!