ऑपरेशन प्रहार : नशे के कारोबार पर कोतवाली पुलिस का प्रहार, अवैध गांजा 1.200 कि.ग्रा. के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार, एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14 जून 2024 को कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नयापारा दयालबंद पुल के पास गांजा बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा क्षेत्र में अपराधों एवं अवैध नशे के कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु आपरेशन प्रहार के अंतर्गत कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा टीम बनाकर मुखबीर के निशान देही पर नयापारा दयालबंद पुल के पास रेड कार्यवाही कर आरेापी को पकडा गया।

आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम ललित कुमार यादव पिता जुडावन लाल यादव उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मटियारी माता चैरा मोहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर बताया गया। आरोपी के कब्जे से 1.200 किलो ग्राम गांजा कीमत 14,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा स्पष्ट एवं कठोर निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार के अवैध नशे के करोबार को बर्दाश्त नहीं किया जावेगा। अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।

Advertisements
error: Content is protected !!