जशपुर पुलिस के विश्वास अभियान के अन्तर्गत ”मोर हेलमेट मोर सुरक्षा“ कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ, 15 जनवरी तक पुरे जिले में चलेगा कार्यक्रम

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम के तहत् जिले के समस्त पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल के साथ थाना व चौकी क्षेत्र के चौक चौराहों में उपस्थित लोगों को किया गया जागरूक

मोर हेलमेट मोर सुरक्षा“ कार्यक्रम दिनांक 01.01.2022 से 15.01.2022 तक पूरे जिले में चलाया जायेगा

हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले आम नागरिकों को पुलिस द्वारा सम्मानित करते हुए उपहार प्रदान किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जशपुर जिला पुलिस के विश्वास अभियान के अन्तर्गत आयोजित ”मोर हेलमेट मोर सुरक्षा” कार्यक्रम में आज दिनांक 01.01.2022 को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम बालाछापर में रास्ते में आने-जाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का लाभ एवं नहीं पहनने पर उससे होने वाले संभावित नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही एक्सीडेंट की घटना होने पर तत्काल क्या करना है, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कितनी राशि जुर्माना में ली जाती है, इस संबंध में आम नागरिकों को विस्तार से बताया गया। हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले लगभग 50 नागरिकों को पुलिस द्वारा सम्मानित कर उन्हें उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला सेनानी नगर सेना श्रीमती योग्यता साहू, एसडीओपी जशपुर राजेंद्र सिंह परिहार, सूबेदार सौरभ चंद्राकर, स.उ.नि. राज सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।  

उक्त कार्यक्रम के तहत् जिला पुलिस जशपुर द्वारा जशपुर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट, दर्शनीय स्थल  किलकिला ,मयाली डेम, तमता डेम, कोतेबिरा, राजपुरी जलप्रपात, दमेरा एवं विभिन्न चौक/चौराहों पर आम नागरिकों को हेलमेट की आवष्यकता एवं महत्व के बारे में बताते हुये जागरूक किया गया। ”मोर हेलमेट मोर सुरक्षा“ कार्यक्रम दिनांक 01.01.2022 से 15.01.2022 तक पूरे जिले में चलाया जायेगा। कल दिनांक 02.01.2022 को बालाछापर नेशनल हाईवे के पास हेलमेट पहनने के संबंध में संकल्प हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा और आने वाले दिनों में सप्ताहिक बाजारों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को हेलमेट पहने के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

जशपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!