एक राय होकर घर अंदर घुसकर गाली गलौच करते हुए हत्या करने की नीयत से चाकू से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयूक्त चाकू किया गया बरामद
June 16, 2024थाना शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 452, 294, 323, 307, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामकुमार यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम हड़हा थाना शिवरीनारायण दिनांक 10.06.2024 के रात्रि लगभग 9.00 बजे अपने घर के सामने में रोड में ब्रेकर बन रहा था तो वहीं पर था। उसी समय भखराभाठा घरदेई निवासी करन कुर्रे अपने मोटरसाइकिल से आया जिसे प्रार्थी बोला कि ब्रेकर अभी कच्चा है साइड से अपनी मोटरसाइकिल को पार कर लो तब वह प्रार्थी के साथ वाद विवाद कर कच्ची स्पीड ब्रेकर के ऊपर से मोटर साइकिल चला कर चला गया इसी बात को रंजीश लेकर दिनांक 11.06.2024 के करीबन 11:30 बजे आरोपी करन कुर्रे अपने अन्य साथियों के साथ मोटर सायकल में आया और प्रार्थी के दुकान में जबरदस्ती बलपूर्वक घुस गए और सभी एक राय होकर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा करन कुर्रे द्वारा सब्जी काटने का चाकू से प्रार्थी को हत्या करने की नीयत से उसके सिर में प्राण घातक हमला कर दिया प्रार्थी द्वारा बचाव के लिए चिल्लाने पर आरोपियों द्वारा वांहा से भाग गयें कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 241/24 धारा 452, 294, 323, 307, 34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना स्तर से टीम गठित किया गया।
विवेचना दौरान गठित टीम द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चाम्पा श्री यदूमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी (01) करन कुर्रे पिता टीकाराम कुर्रे (02) अनिरुद्ध कुर्रे पिता प्रेमलाल कुर्रे दोनों निवासी धरदेई भखराभाठा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर -चाम्पा को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको दिनांक घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 14.06.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक प्रमोद महार, सहायक उप निरीक्षक कष्ण कुमार कोसले, प्रआर किशोर दीवान, आरक्षक सुंदर आनंत का सराहनीय योगदान रहा।