सीसीटीएनएस CAS एप्लीकेशन में नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा में हुए बदलाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन
June 17, 2024जिले के थाना/चौकियो में सीसीटीएनएस कार्य में पदस्थ कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर नवीन प्रक्रियाओं से कराया गया अवगत
कर्मचारियों को सीसीटीएनएस में एकीकृत नए आपराधिक क़ानून के व्यापक अवलोकन हेतु प्रशिक्षण में किया गया शामिल
एप्लीकेशन में हुए बदलाव सहित नवीन कानूनों के सम्बन्ध में कौशल एवं प्रक्रियात्मक ज्ञान बढ़ाने के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण सत्र का किया गया आयोजन
समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : जिला पुलिस द्वारा सीसीटीएनएस CAS एप्लीकेशन में नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा में ऑनलाइन एप्लीकेशन में हुए बदलाव के सम्बन्धो में आज दिनांक 17.06.2024 को कंट्रोल रूम बलौदाबाजार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में जिले के थाना/चौकियो में सीसीटीएनएस कार्य में पदस्थ आरक्षकों को नवीन प्रक्रियाओ के तहत हुए बदलाव से अवगत कराकर पालन करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा सीसीटीएनएस कार्य में पदस्थ आरक्षकों को प्रशिक्षण शिविर के महत्त्व के बारे में बताते हुए कहा गया कि नवीन आपराधिक क़ानून को प्रक्रिया में लाने हेतु आप सभी अधिकारी/कर्मचारियों की भूमिका प्रमुख हैं, सीसीटीएनएस CAS एप्लीकेशन में नवीन कानूनों के क्रियान्वयन हेतु कई बदलाव किये गए है, ऑनलाइन एप्लीकेशन में सूचनाएं सहित कई नयी जानकारियां प्रविष्टि करनी होंगी, ई- साक्ष्य ऐप मे फोटो/विडिओ दर्ज करना सभी अधिकारी/कर्मचारी को आना चाहिए, इसके लिए आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं अन्य विवेचको को भी उक्त जानकारियां साझा करें। नवीन क़ानून की क्रियान्वयन की दिशा मे सीसीटीएनएस CAS एप्लीकेशन में हुए बदलाव को स्लाइड के माध्यम से समझने का प्रयास करें एवं इसे परिपालन में लाया जाना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण शिविर में पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में कार्यरत सीसीटीएनएस की पूरी टीम एवं समस्त थाना/चौकी से सीसीटीएनएस कार्य मे पदस्थ आरक्षक उपस्थित रहे।