डंडा, चाकू से लेस होकर मारपीट कर लूटपाट (डकैती) करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही कर तैयार किया गया न्यायिक रिमाण्ड….विवेचना जारी !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी यगेश कुमार पिता श्याम सुन्दर पटेल उम्र 34 वर्ष सा. बुढनपुर थाना नगरदा जिला सक्ती का रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह पोल्ट्री फार्म चलाता है, जो अपने स्वयं के पिक-अप वाहन क्रमांक CG 13 AB 6480 से दिनांक 17 जून 2024 को मुर्गा लेने के लिए अपने हेल्पर रामकिशन के साथ ग्राम महुदा थाना चाम्पा आये थे। करीबन 4:00 बजे सुबह द्वारिका प्रसाद के पोल्ट्री फार्म ग्राम महुदा पहुंचे, पोल्ट्री फार्म बंद था, तब यह अपने पिक-अप वाहन को चाम्पा रोड़ किनारे द्वारिका प्रसाद के पोल्ट्री फार्म के पास महुदा में खडी करके सो गये थे। करीबन 04:30 बजे तीन मोटर सायकल में सवार छः-सात व्यक्ति आये और पिक-अप वाहन के दरवाजा को खोलकर प्रार्थी व रामकिशन को डंडा से मारपीट करने लगे व हमें डरा धमका कर मेरे पिक-अप वाहन को चलाते हुए ले जा रहा था अन्य लोग मेरे को एवं रामकिशन को अलग-अलग मोटर सायकल मे बैठाकर कुदरी बैराज तरफ लेकर केराझरिया के पास नदी किनारे ले गये और डंडा से मारपीट कर प्रार्थी के मोबाईल को ले लिये और मोबाईल की पासवर्ड एवं बैंक बैलेंस बताने बोले तो प्रार्थी अपना मोबाईल का पासवर्ड और बैंक बैलेंस को नहीं बता रहा था।

तब उसे मारपीट करने पर प्रार्थी डर कर अपने मोबाईल नंबर की पासवर्ड व बैंक बैलेंस को बताया तो आरोपीगणों के द्वारा 70,000/- रूपये अपने खाते में ट्रांसफर कराये व और पैसे की मांग करते हुए मारपीट करने लगे, तब प्रार्थी फोन कर अपने साथी के मोबाईल नंबर से आरोपियों के मोबाईल नंबर पर दो बार 20,000-20,000 रूपये कुल 40,000/- रूपये ट्रांसफर कर दिया। उक्त आरोपीगणों के द्वारा मारपीट कर प्रार्थी से एक लाख दस हजार रूपये ट्रांसफर कराये है और पिक-अप वाहन को लूटपाट कर (डकैती) कुदरी बैराज के पास लेकर छोड़ दिये है। तथा आरोपीगण मेरे को एवं रामकिशन को केराझरिया के पास छोड़कर प्रार्थी के मोबाईल को लेकर भाग गये। आरोपीगणों के द्वारा प्रार्थी को डरा-धमका कर डकैती किये है। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 261/24 धारा 397 भादवि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना स्तर से टीम गठित किया गया। विवेचना के दौरान गठित टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं एसडीओपी (SDOP) चाम्पा श्री यदूमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चाम्पा पुलिस द्वारा आरोपी (01) मोनू उर्फ प्रशांत चौहान पिता कुश चौहान उम्र 23 वर्ष पता संजय नगर चाम्पा, (02) मुकेश कर्ष पिता जीवराखन कर्ष उम्र 23 वर्ष पता संजय नगर चाम्पा, (03) राजू चौहान पिता लखन चौहान उम्र 32 वर्ष पता लछनपुर जांजगीर, (04) प्रलय प्रधान पिता राधेश्याम प्रधान उम्र 34 वर्ष पता संजय नगर चांपा को विवेचना के  दौरान आरोपीगणों को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने से डकैती का रकम, मोटर सायकल व घटना में प्रयुक्त हथियार को जप्त कर कार्यवाही किया गया है, तथा इन्हीं में से कुछ आरोपीगणों के द्वारा शंकर नगर चाम्पा में भी आज दिनांक को घर में घुसकर तोड़-फोड़ कर मारपीट किया गया है। जिस पर थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 260/24 धारा 452, 294, 506, 323,427, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपीगणों को विधिवत दिनांक 17 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया, न्यायिक रिमाण्ड तैयार किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक डा. नरेश पटेल, उपनिरीक्षक कमलदास बनर्जी, उपनिरीक्षक राकेश सूर्यवंशी, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, हायक उपनिरीक्षक तीजराम जांगडे, प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र परिहार, प्रधान आरक्षक प्रकाशचंद राठौर, आरक्षक शंकर राजपूत, आरक्षक माखन साहू, आरक्षक डिकेश्वर साहू, आरक्षक नितिन व्दिवेदी, आरक्षक रूपनारायण बरेठ एवं थाना स्टफ चाम्पा तथा सायबर सेल जांजगीर स्टफ से उपनिरीक्षक पारस पटेल, हायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा एवं अन्य स्टफ का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!