जशपुर जिले में 03 जनवरी 2022 को होगा राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन

जशपुर जिले में 03 जनवरी 2022 को होगा राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन

January 1, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 जनवरी से 16 जनवरी तक पुदुचेरी में आयोजित है। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में श्री अरबिंदो के जीवन तथा शिक्षा के प्रति प्रतिभागियों को जागरूक करने हेतु उनके स्वतंत्रता संग्राम तथा साहित्यिक विधाओं के संबंध में विभिन्न प्रोग्राम का जिला स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। खेल अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तिथि एवं स्थान पर संशोधन किया गया है। 02 जनवरी को किया जाना था जिसके तिथि में परिवर्तन करते हुए आगामी 03 जनवरी 2022 को प्रातः 11ः30 बजे जिला शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रवादी काल के भाषणों का लेखन या पाठ, नृत्य और संगीत के साथ कविता पाठ, नाट्य अभिनय, स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित गीत एवं श्री अरविंदो के जीवन पर लघु विचार एवं कथन शामिल है। भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित समयावधि में आकर अपना पंजीयन करा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्राप्त की जा सकती है।