सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी किया गया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी किया गया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

June 19, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत’ नाबालिग सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 17 जून 2024 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पीड़िता घटना दिनांक 13 जून 2024 को पास के गाँव में ईंटा भरने का काम करने गयी थी, काम खत्म होने के बाद साथ में काम करने वाला काराबेल सीतापुर निवासी जयकुमार लकड़ा रुकने के लिए बोला तो पीड़िता रुक गयी। कुछ देर बाद जब पीड़िता वापस अपने घर जाने लगी तो जयकुमार लकड़ा पिड़िता को जबरन घर के अंदर खींचकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया हैं। मामले मेड़िता की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 179/24 धारा 363, 366, 376 भा.द.वि. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4 का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी जयकुमार लकड़ा की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम जयकुमार लकड़ा उम्र 25 वर्ष साकिन काराबेल थाना सीतापुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, उपनिरीक्षक आर.आर. भगत, सहायक उपनिरीक्षक शशिप्रभा दास, महिला आरक्षक पुष्पा लकड़ा, महिला आरक्षक अनामिका बड़ा, सैनिक विनय लकड़ा सम्मिलित रहे।