चाकू से हमला कर लूट करने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : होटल में काम करने वाले तीन कर्मचारियों को चाकू मारकर लूटपाट करने वाले 2 नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर किया गया पेश.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10 जून 2024 को प्रार्थी करण प्रधान पिता हीरालाल प्रधान उम्र 22 साल निवासी सिंउ थाना नवागढ जिला जांजगीर-चांपा हा.मु. ओमिगो रेस्टोरेंट बोदरी अपने साथी अमित पनरिया एवं नितेश यादव के साथ दिनांक 10 जून 2024 के रात्रि 01:30 बजे रेस्टोरेंट बंद होने के बाद अपने साथी के साथ अपने रुम जाने के लिये पैदल निकले थे, कि चिचिरदा मोड़ के पास पहुंचे थे, उसी समय एक मोटर सायकल एवं एक स्कूटी में चार व्यक्ति आये तथा तीनों का कालर पकड़ कर चाकु दिखाकर मोबाईल, पर्स, मांगने लगे। तीनों द्वारा बीच-बचाव करने का प्रयास करने पर तीनों के पैर के जांघ में चाकू से हमला कर घायल कर दिये तथा तीनों का मोबाईल, पर्स में रखे नगदी रकम 8,000/- रुपये जुमला 68,000/- रुपये लूट कर भाग गये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चकरभाठा में अपराध क्रमांक 267/2024 धारा 394,34 भादवि कायम किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वार त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री निमितेष सिंह के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू. एवं  थाना चकरभाठा की संयुक्त टीम तैयार कर लगातार आरोपियों का पता-तलाश किया जा रहा था।

दिनांक 18 जून 2024 को तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना पर 1. नासिर खान पिता रज्जाक खान उम्र 24 साल निवासी गणेश नगर नयापारा ज्योति मेडिकल के सामने सिरगिटटी थाना सिरगिटटी, 2. आदर्श राव पिता विजेन्द्र राव उम्र 18 साल निवासी आरपीएफ कालोनी बुधवारी बाजार थाना तोरवा व 02 अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 04 नग चाकू, मोटर सायकल प्लसर, एक स्कूटी व नगदी रकम 700/- रुपये बरामद कर 02 आरोपियों तथा 02 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा इस प्रकरण में की गई कार्यवही र थाना चकरभाठा एवं ए.सी.सी.यू. (accuटीम की प्रशंसा की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!