जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की बैठक संपन्न

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 की धारा-06(1) अंतर्गत गठित जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की बैठक श्रीमती तान्या अनुरागी पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में समिति के सदस्यगण श्रीमती रिशीकान्ता राठौर, श्रीमती नम्रता नामदेव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल एवं संरक्षण अधिकारी श्रीमती अनुपमा सिंह कंवर (नवा बिहान) उपस्थित थे।

बैठक में समिति के द्वारा प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र में अग्रिम कार्यवाही करते हुए प्रार्थिया के शिकायत आवेदन पत्र का अवलोकन किया गया। जिसमें प्रार्थिया का शिकायत आवेदन पत्र महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 अंतर्गत लैंगिक उत्पीड़न की परिधि में नहीं होने के कारण समिति के सर्वसम्मति से मामला नस्तीबद्ध किया गया। समिति के द्वारा बैठक में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के प्रावधानों एवं जिला स्तरीय गठित स्थानीय शिकायत समिति के बारे में समस्त शासकीय स्कूलों में प्रचार-प्रसार करने एवं समस्त शासकीय कार्यालयों में आंतरिक शिकायत समिति गठन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने हेतु निरीक्षण करने एवं समिति गठन करवाने के संबंध में चर्चा की गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!