जिले में अवैध रेत उत्खनन, रेत परिवहन एवं भंडारण पर हो रही लगातार कार्यवाही

जिले में अवैध रेत उत्खनन, रेत परिवहन एवं भंडारण पर हो रही लगातार कार्यवाही

June 19, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा ज़िले में रेत के अवैध उत्खनन-परिवहन एवं भंडारण पर रोकथाम की कार्यवाही की गई। जाँच के दौरान ग्राम हरदीडीह तहसील आरंग से एक चैन मशीन जब्त किया गया, जिसे थाना आरंग में रखा गया।

खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम चम्पारण तहसील नवापारा में जाँच के दौरान मशीन चालक द्वारा मशीन को नदी की दूसरे छोर जो कि गरियाबंद ज़िले में आता है, में ले जाकर छिपाया गया था जिसे गरियाबंद ज़िले के खनिज अमला के सहयोग से एक मशीन जब्त किया। थाना गोबरा नवापारा में रखा गया व एक मशीन ग्राम कोटवार ग्राम परसदा जोसी, गरियाबंद के अभिरक्षा में दिया गया।ग्राम कुम्हारी तहसील आरंग के रेत घाट में एक मशीन लगे पाये जाने पर उसे जप्त कर थाना आरंग में रखा गया। ग्राम कागदेही के रेट घाट में 01 मशीन लगे पाये जाने पर जप्त कर थाना आरंग में रखा गया है ।जाँच के दौरान खनिज के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 04 वाहनों को प्रकरण दर्ज कर थाना गोबरानवापारा में, 04 वाहन मंदिर हसौद थाने में एवं 03 वाहनो को प्रकरण दर्ज कर थाना आरंग में रखा गया है। 24 घंटों में ज़िला रायपुर अन्तर्गत कुल 05 मशीनों एवं 11 हाईवा के ऊपर अवैध उत्खनन/परिवहन की कार्यवाही करते हुए रेत खनन का कार्य पूर्णतया बंद कराया गया है, व भविष्य में खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के साथ मिलकर सतत कार्यवाही एवं निगरानी की जा रही है।