सिंचाई क्षमता बढ़ाने की दिशा में करें बेहतर प्रयास : जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने आज देर शाम  राजधानी रायपुर स्थित शिवनाथ भवन में वरिष्ठ अधिकारियो की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मंत्री श्री कश्यप ने बैठक में लंबित कार्यों को तत्काल प्रांरभ करने और निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार किसानों और गरीबों को प्राथमिकता में लेकर काम रही है। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता हो इसके लिए है हमे काम करना है। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश में खेती-किसानी का रकबा बढ़ाने की दिशा में प्रयास होना चाहिए। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओ की स्थिति की जानकारी ली और सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए नए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीर्ण-शीर्ण परियोजनाओं के मरम्मत के कार्याे का भी प्रस्ताव तैयार किया जाए। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग सचिव श्री राजेश टोप्पो, ईएनसी इरिगेशन श्री इंद्रजीत सिंह उइके व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!