अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया जेल !
June 21, 2024थाना सुहेला पुलिस द्वारा ग्राम हिरमी में आरोपी से 5500/-रुपये मूल्य की 50 पाव देशी मसाला शराब की गई जप्त.
आरोपी के विरुद्ध थाना सुहेला में अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट किया गया पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – बलौदाबाजार-भाटापारा : थाना सुहेला पुलिस द्वारा शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों, जुआ, शराब, सट्टा आदि अनैतिक कार्यों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध धर पकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 20 जून 2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना सुहेला से सहायक उपनिरीक्षक माधो साहू, प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक संजय सोनी एवं प्रधान आरक्षक बालेश्वर भगत की टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई।
रेड कार्यवाही में अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी कमलेश कुमार उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम हिरमी को पकड़ा गया। आरोपी से 50 पाव देसी मदिरा मसाला शराब, मात्रा 09.00 लीटर कीमत 5500/- रुपये जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सुहेला में अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है।