सोशल मीडिया के माध्यम से महिला से जानपहचान कर महिला का अश्लील विडिओ बनाकर वायरल करने एवं भयादोहन करने वाले आरोपी को जलालाबाद पंजाब से किया गया गिरफ्तार
June 22, 2024थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम किया गया जप्त
महिला सम्बन्धी अपराधों में पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 03/06/24 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम में अपना अकाउंट बनाकर उपयोग करती थी कि फौजी साहब एवं अमन फौजी इंस्टाग्राम आईडी प्रोफाइल के संचालक द्वारा घटना दिनांक 26/02/24 को मैसेंजर के माध्यम से बातचीत किया गया बाद में उक्त प्रोफाइल धारक से जानपहचान होने पर महिला से मोबाइल के जरिये बातचीत होने लगा।
बातचीत होने पर उक्त प्रोफाइल धारक द्वारा प्रार्थिया को विडिओ कॉल भी किया जाता था, विडिओ कॉल के दौरान प्रार्थिया का अश्लील विडिओ बनाकर महिला को हमेशा बातचीत करने के लिए मजबूर करता था और बातचीत नही करने पर अश्लील विडिओ को वायरल करने की धमकी देता था।
आरोपी प्रोफाइल धारक द्वारा प्रार्थिया के रिस्तेदार को अश्लील विडिओ भेजकर अन्य सोशल मीडिया साईट में वायरल वायरल करने की धमकी देते हुए 20 हजार रुपये की मांग किया जाने लगा, मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 327/24 धारा 509(ख), 354 (ग), 384 भा.द.वि. एवं 67 आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संबंध में सायबर सेल से आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जलालाबाद पंजाब भेजा गया था, पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम रमन प्रीत सिंह उम्र 21 वर्ष साकिन पेरेगोताड़ थाना जलालाबाद जिला फजिल्का पंजाब का होना बताया जो आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर महिला का अश्लील विडिओ प्रार्थिया के रिस्तेदारो को भेजकर लज्जा भंग करने एवं भयादोहन करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रेशम लाल साहू, आरक्षक बृजेश राय, विकास मिश्रा शामिल रहे।