हत्या का प्रयास करने के आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार : फरार आरोपी को कोटा एवं रतनपुर पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा पाँच घंटे के अंदर गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर/कोटा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारदिनांक 22 जून 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मझगांव में निर्मला बाई यादव पति रामनारायण यादव उम्र 55 साल को उसके पति रामनारायण यादव द्वारा पैरा काटने वाले धारदार हथियार लोहे के चापट से सिर व शरीर में कई बार वार किया है। आहता निर्मला बाई यादव खून से लथपथ खेत में बेहोश पड़ी है। सूचना पर तत्काल डायल 112 व कोटा पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। आहता निर्मला बाई यादव को तत्काल डायल 112 व परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में ईलाज के लिए लाया गया जहां गंभीर चोट होने से सिम्स अस्पताल रिफर किया गया है, जहाँ ईलाज जारी है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटना के संबंध में अवगत कराया गया, प्रभारी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजेश अग्रवाल द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी राम नारायण यादव घटना कारित कर मौके से फरार हो गया था। जिसकी पतासाजी हेतु चौकी बेलगहना एवं थाना रतनपुर पुलिस को सूचना दिया गया। आरोपी रामनारायण यादव का गृहग्राम रानीबछाली होने से रानीबछाली रूट के आसपास के ग्राम में मुखबिर तैनात किया गया था।

मुखबीर की सूचना पर ग्राम रानीबछाली खार में कोटा पुलिस द्वारा रतनपुर पुलिस की सहयोग से आरोपी रामनारायण यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जिसने हत्या की नीयत से सिर व शरीर में चापट से कई बार वार कर हत्या का प्रयास करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार हथियार चापट को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी रामनारायण उर्फ बबलू यादव पिता बनउराम यादव उम्र 60 साल साकिन रानीबछली थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को घटना के 05 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा श्री अनिल अग्रवाल, थाना प्रभारी रतनपुर श्री रजनीश सिंह, निरीक्षक श्री हरीश तांडेकर, थाना कोटा से उनिरीक्षक ओंकारधर दीवान, हायक निरीक्षक ओंकार बंजारे, प्रधान आरक्षक रविंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक नीलाकर सेठ, आरक्षक खेंमंत पाल, आरक्षक संजय कश्यप, आरक्षक संजय श्याम, आरक्षक भोप साहू, थाना रतनपुर से प्रधान आरक्षक विकास सेंगर, आरक्षक कीर्ति पैकरा, आरक्षक अविनाश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!