सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत’ सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले 02 आरोपी किये गए गिरफ़्तार, मामले के आरोपियों के विरुद्ध की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.
June 22, 2024थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही.
थाना सीतापुर, थाना धौरपुर, पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा 34(1) (क) आबकारी एक्ट का 01-01 प्रकरण कुल 03 दर्ज कर आरोपियों से 11.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत 1375/- रुपये की गई जप्त.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत’ सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में कल दिनांक को थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं, साथ ही थाना सीतापुर, थाना धौरपुर, पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा आबकारी एक्ट के तहत अंग्रेजी शराब बेचने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए 01-01 प्रकरण कुल 03 प्रकरण दर्ज किया गया हैं।
थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा पहले प्रकरण में संत गहिरा गुरु आश्रम के पास सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) विजय कुमार सोनवानी उम्र 44 वर्ष साकिन नया बस स्टैंड के पास थाना मणीपुर एवं थाना मणीपुर अंतर्गत दूसरे प्रकरण में संत गहिरा गुरु आश्रम के पास सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (02) अंजू एक्का उम्र 40 वर्ष साकिन गहिरा गुरु आश्रम के पीछे भाथूपारा थाना मणीपुर के विरुद्ध थाना मणीपुर में धारा 36(च) आबकारी एक्ट का 02 प्रकरण दर्ज किया गया हैं।
थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा आरा सीतापुर निवासी दीपक सिंह उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 300/- रुपये एवं बिक्री रकम 150/- रुपये जप्त किया गया हैं, थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुधीर एक्का उम्र 45 वर्ष साकिन देवसारा शंकरगढ़ जिला बलरामपुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 400/- रुपये जप्त किया गया हैं, पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा आरोपिया अनिता मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष साकिन रघुनाथपुर के कब्जे से 4.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 675/- रुपये आरोपिया के कब्जे से जप्त किया गया हैं। पुलिस टीम के द्वारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कुल 03 प्रकरण दर्ज कर 11.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 1375/- रुपये एवं बिक्री रकम 150/- रुपये जप्त किया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा आबकारी के कुल 05 मामले में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, प्रधान आरक्षक जयनाथ भगत, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, प्रधान आरक्षक पन्ना लाल, महिला आरक्षक रमावती भगत, आरक्षक दिलिप मिंज सम्मिलित रहे।