बड़ी कार्यवाही : रायगढ़ में बिना हेलमेट के 265 व्यक्तियों का कटा चालान, एक ही दिन रिकॉर्ड 1,21,400/- रूपये समन शुल्क की हुई वसूली…..!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में विशेष यातायात नियम प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिले की यातायात व थानों की टीम के द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर प्रतिदिन वाहन चेकिंग कर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जा रही है और साथ ही साथ चालानी कार्यवाही हुए दुपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट दिया जा रहा है।

हेलमेट की अनिवार्यता का संदेश देने कल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिन मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत रिकार्ड कार्यवाही करते हुए कार्यवाही के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पकड़े गए 265 व्यक्तियों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही की गई, जिसमें 1,21,400/- रूपये समन शुल्क प्राप्त हुआ है जिसे राजस्व खाते में जमा किया जावेगा।

मोटर व्हीकल एक्ट की थानावार कार्यवाही इस प्रकार रही – थाना यातायात 78 प्रकरण, कोतरारोड 32, खरसिया 29, चक्रधरनगर 25, कोतवाली 17, धरमजयगढ़ 15, पूंजीपथरा और तमनार 14-14, घरघोड़ा 12,  जूटमिल 10, कापू और लैलूंगा 7-7 तथा भूदेवपुर 5 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है। वहीं यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट पर  चालान किये गये वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट का वितरण भी किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!