अवैध कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही : दो ट्रक और दो माजदा वाहन में लोड 43 टन अवैध कबाड़ जप्त, चारों वाहन चालक पर की गई कार्यवाही….!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा अवैध कबाड़ के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों एवं डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा क्षेत्र में अवैध कबाड़ के परिवहन तथा अवैध गतिविधियों पर नजर रखना अपने स्टॉफ के साथ मुखबिर को तैनात किया गया है। इसी क्रम में कल शाम थाना प्रभारी को मुखबीर से मिली। सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए गेरवानी चौक एवं जिंदल गेट पूंजीपथरा के पास 02 ट्रक और 02 माजदा वाहन में परिवहन किये जा रहे अवैध कबाड़ को पकड़ा गया है।

पूंजीपथरा पुलिस ने जिंदल गेट पूंजीपथरा के पास वाहन चालक कमलेश चौधरी के ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईडी 9986 में लोड 16.260 टन कबाड़ (कीमत 3,52,000/- रुपये) तथा वाहन चालक अरविंद यादव के ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 6389 में लोड 13 टन कबाड़ (कीमत 2,86,000/- रुपये) का किया गया। इसी प्रकार गेरवानी चौक पर वाहन चालक सुभाष शर्मा के माजदा क्रमांक सीजी 13 एपी 2654 में 8.250 टन कबाड़ (कीमत 1,76,000/- रुपये) एवं गेरवानी चौक पर वाहन चालक गुड्डू कुमार गोस्वामी के माजदा सीजी 13 एआर 1693 में 6 टन स्क्रैप (कीमत 1,32,000/- रुपये) की जप्ती की गई है।

इस प्रकार चारों वाहन से कुल 43.51 टन लोहा-टीना का कबाड़ कीमत 9,46,000/- रुपये का जप्त किया गया है, वाहन चालकों के पास कबाड़ परिवहन का वैध कागजात नहीं होने पर थाना पूंजीपथरा में इस्तगासा क्रमांक 4, 5, 6, 7/2024 धारा 41(1-4) सीआरपीसी/379 आईपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। थाने से निकलने के पश्चात वाहन चालकों द्वारा कार्यवाही को लेकर गवाहों को शिकायत कर कार्यवाही कराए हो कह कर गाली-गलौज कर रहे थे। जिन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश दिया गया फिर भी वे पुलिस के समक्ष गवाहों से झगड़ा, मारपीट पर उतारू हो गए, शांति भंग के अंदेशा पर टीआई पूंजीपथरा द्वारा चारों वाहन चालकों पर पृथक-पृथक धारा 151/107,116(3) सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक विजय एक्का, सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद यादव, आरक्षक बालचंद राव, आरक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, आरक्षक विक्रम कुजूर, आरक्षक आदिकंद प्रधान सम्मिलित थे।

अवैध कबाड़ के साथ पकड़े गये आरोपित –

(1) कमलेश चौधरी पिता स्वर्गीय बांकेलाल चौधरी उम्र 43 वर्ष निवासी शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश),

(2) अरविंद यादव पिता भोरित यादव उम्र 40 साल निवासी सुल्तानी पंडुल थाना परसविधा जिला जहानाबाद (बिहार),

(3) सुभाष शर्मा पिता स्वर्गीय रामकुमार शर्मा उम्र 52 साल निवासी बरगढ़ थाना जिला बरगढ़ हाल मुकाम गढ़उमरिया थाना जूटमिल, जिला रायगढ़,

(4) गुड्डू गोस्वामी पिता स्वर्गीय इंद्रदेव गोस्वामी 32 साल निवासी लोहार सिंह थाना पिपराटांड थाना पलामू (झारखंड).

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!