पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को लाभान्वित करने किया जा रहा शिविर का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान पीएम जनमन योजना  अंतर्गत जशपुर  जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगो को लाभान्वित करने बगीचा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

पीएम जनमन प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के हितग्राहियों की आवश्यक तात्कालिक गतिविधियों जिसमें आधार खाता, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, पीएम किसान सम्मन निधि, केसीसी, विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के सदस्यों को स्व सहायता समूह में जोड़कर उन्हें विभिन्न कार्यों के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।

 बगीचा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम राजपुर, भीतघरा, मधुपुर, कवई, महनई, समरबार, कमरिमा में शिविर लगाकर विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया।  27जून कोदनगिरी, ब्लादारपाठ कुहापानी में, 28 जून को बुटंगा, बच्छरांव, कुटमा में और 29 जून को शारदाधापठ, रोकड़ापाठ, देवडांड़ में शिविर लगाकर विभिन्न  मांग समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

विगत दिनों पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत आयोजित राजपुर शिविर में उद्यान विभाग ने विधायक श्रीमती रायमुनी भगत जशपुर के प्रतिनिधि श्रीमती मुकता देवी के हाथों से पहाड़ी कोरवा एवं विरहोर 72 परिवारों को सब्जी बीज, फलदार, खाद के 72 मिनीकिट निःशुल्क वितरण किये गये। इस दौरान श्री आर एस तोमर सहायक संचालक उद्यान द्वारा पहाड़ी कोरवा एवं विरहोर परिवारों को पौध रोपण करने एवं सब्जी लगाने हेतु  प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!