रायपुर-बिलासपुर हाईवे, पेंड्री चौक के पास से पिस्टल एवं धारदार हथियार के साथ तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 25 जून 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पेण्ड्रीडीह चौक ओव्हर ब्रीज के नीचे मस्तुरी मार्ग में देशी कट्टा एवं चाकू से लैस तीन लोग खड़े हैं और कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना के मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, ASP ग्रामीण श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री निमितेश सिंह को अवगत कराया गया।

दिये गये निर्देश पर टीम बनाकर पेण्ड्रीडीह चौक के पास घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। नाम पूछने पर अपना नाम 1. रंजन कुमार पिता अनिल कुमार राम उम्र 18 साल, 2. मुकेश कुमार पिता नंदू राम उम्र 24 साल, 3. रूपेश कुमार पिता सहदेव राम उम्र 23 साल साकिन जिला गढ़वा झारखण्ड बताया गया, जिनके कब्जे से एक देशी कट्टा तथा एक अपाचे मोटर सायकल सीजी 30 डी 2314 एवं दो नग धारदार चाकू मिला। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!