पत्थलगांव क्षेत्र में अवैध परिवहन कर रहे वाहनों पर जिला पुलिस, प्रशासन एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से  की गई बड़ी कार्यवाही, 2.25 लाख लगाया गया अर्थदण्ड.

पत्थलगांव क्षेत्र में अवैध परिवहन कर रहे वाहनों पर जिला पुलिस, प्रशासन एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से  की गई बड़ी कार्यवाही, 2.25 लाख लगाया गया अर्थदण्ड.

June 27, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर/ कुनकुरी : जिला पुलिस जशपुर, जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग को विगत दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि जशपुर जिले में अवैध तरीके से खनिज पदार्थों का परिवहन किया जा रहा है। इस पर आज दिनांक 27 जून 2024 को संयुक्त रूप से पत्थलगांव क्षेत्र में कार्यवाही करते हुये अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 09 ट्रैक्टर रेत एवं 02 हाईवा गिट्टी जप्त कर 02.25 लाख अर्थदण्ड लगाते हुये संबंधितों के विरूद्ध खान एवं खनिज विनिमय एवं भण्डारण अधिनियम 1957 की धारा 21(4)(5) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि भविष्य में खनिज पदार्थों का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर व्यापक स्तर पर संयुक्त रूप से कार्यवाही की जावेगी, उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी.