पुलिस सहायता केंद्र निपनिया द्वारा द्वारा लाठी, डंडा, पत्थर से वारकर प्राणघातक चोट पहुंचाने वाले 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : प्रार्थीया गंगा बाई द्वारा पुलिस सहायता केंद्र निपनिया में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 27.06.2024 को ग्राम कोनी में 07-08 दिन पहले खेत व घर का मिट्टी पटिन का काम करने आए जिला मुंगेली निवासी आरोपियों को मेरे पति सनत कुमार द्वारा ग्राम के चौक में पास दो-तीन ट्रिप मुरूम डालने के लिए बोला गया। इस बात पर आरोपी राहुल अपने तीन अन्य साथियों के साथ एक राय होकर प्रार्थी के पति सनत कुमार के साथ लाठी, डंडा, पत्थर एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर दिया गया। बीच-बचाव करने जब मैं और मेरी सास आई तो आरोपियों द्वारा हम दोनों के साथ भी मारपीट किया गया है। प्रार्थी के पति सनत कुमार को गंभीर चोट आया है, जिसे रात्रि में जिला अस्पताल बलौदाबाजार के बाद समुचित उपचार हेतु एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है।

कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 307/2024 धारा 307,506,294,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस सहायता केंद्र निपनिया से प्रभारी उपनिरीक्षक किशन कुंभकार के साथ प्रधान आरक्षक रमेश मिश्रा, मोहन सोनवानी, आरक्षक हरीश चंद्रवंशी, रंजीत कुर्रे, नंद मरकाम ,गौरी कश्यप एवं उमेश चंद्रवंशी की टीम द्वारा रिपोर्ट करने के 03 घंटे के भीतर प्रकरण में शामिल सभी चार आरोपियों को पकड़ लिया गया। आरोपियों से पूछताछ पर चारों आरोपियों द्वारा प्रार्थिया एवं उसके परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा करना एवं लाठी, डंडा, पत्थर आदि से सनत कुमार के उपर जानलेवा हमला करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में राहुल सहित चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर, जेल भेज दिया गया है।

आरोपियों के नाम

1. राहुल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम किरना थाना सरगांव जिला मुंगेली

2. बबलू उर्फ गोलू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दरूवन कांपा थाना सरगांव जिला मुंगेली

3. राहुल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दरूवन कांपा थाना सरगांव जिला मुंगेली

4. साहिल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दरूवन कांपा थाना सरगांव जिला मुंगेली

Advertisements
error: Content is protected !!