Jashpur News : कलेक्टर एवं एसपी ने कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व व पुलिस अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल  एवं पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में बेहतर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों  की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने जिले में सामाजिक समरसता एवं सौहार्द बनाए रखने एवं कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन हेतु अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, सर्व एसडीएम, एसडीओपी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को बधाई दी।

 कलेक्टर ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी सजगता एवं सतर्कता के साथ कार्य करें। किसी भी धर्म, समाज, जाति को लेकर कोई घटना या विवाद की स्थिति बने तो इस पर पैनी नजर रखें। कलेक्टर ने जिले में घटित होने वाले छोटी-छोटी घटनाओं एवं कानून व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही नही बरतने एवं उस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील मामलों सहित किसी भी प्रकार की धार्मिक मामलों में नजर रखकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक एवं अवैध गतिवधियों पर रोक लगाने के लिए तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अवैध खनिज उत्खनन तथा अन्य असामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज नही करके आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा।

कलेक्टर ने राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय बनाकर रखने तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सभी एक टीम के रूप में एक-दूसरे को सहयोग करेंगे तभी समस्याओं का समाधान जल्दी होगा। साथ ही सभी अधिकारियों को आम जनता से सतत संपर्क बनाए रखने कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बेहतर समन्वय करने कहा जिससे ग्राउंड लेवल की सूचना प्राप्त हो सके उन्होंने सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शासकीय संघ एवं अशासकीय संगठन समाज प्रमुख, व्यापारिक संघ, पत्रकार संघ सहित अन्य संगठनों से बैठक आयोजित कर वार्ता करने कहा।

 बैठक में पुलिस अधीक्षक  श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों  पर सतर्कता से नजर बनाए रखें। साथ ही असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहने  वाले व्यक्तियों का भी पहचान कर उनकी जानकारी एकत्र करे। एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर आम जनता के साथ अधिकारियों का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। इस हेतु आमजनों की शिकायतों व समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर निराकृत करें। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी असामाजिक गतिविधि पर विशेष ध्यान देने  तथा इस हेतु सभी अधिकारी अपने सूचना तंत्र को सक्रिय एवं मजबूत बनाए रखें। उन्होंने सभी एसडीएम, एसडीओपी तथा तहसीलदार, थाना प्रभारी को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने और  आम जनता से सतत संवाद जारी रखने  कहा है  ।

Advertisements
error: Content is protected !!