बड़ी उपलब्धि : आयुष्मान भारत,गुणवत्ता स्वास्थ्य कार्यक्रम में किया गया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ की टीम का सम्मान
June 29, 2024गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र ससहा को किया गया राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
समदर्शी न्यूज़,बलौदाबाजार-भाटापारा : विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित आयुष्मान भारत, गुणवत्ता स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के बलौदाबाजार भाटापारा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर ससहा व जिला चिकित्सालय कोंडागांव का दिल्ली में सम्मान किया गया। विदित हो कि स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता पूर्ण प्रदायगी व राष्ट्रीय स्तर के कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं।आयुष्मान भारत, गुणवत्ता स्वास्थ्य कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,अनुप्रिया पटेल द्वारा सम्मान प्राप्त सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक डॉ. जगदीश सोनकर, उप संचालक गुणवत्ता आश्वासन डॉ डी. के. तुर्रे, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री आनन्द साहू, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ अभ्युदय शक्ति तिवारी, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक शहरी स्वास्थ्य डॉ प्रदीप टंडन, राज्य सलाहकार आयुष्मान आरोग्य मंदिर डॉ नरेंद्र सिन्हा, राज्य सलाहकार गुणवत्ता आश्वासन डॉ विक्रम शर्मा, राज्य सलाहकार ब्रिज कार्यक्रम अंकिता तिवारी के साथ -साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर ससहा के गौतम साहू ,राजेन्द्र मरकाम एवं रेखा साहू सम्मिलित हुए ।
सीएमएचओ डॉ एम पी महिस्वर एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा के अनुसार राष्ट्रीय स्तर के इस मानक प्रमाण पत्र के लिए दी जा रही सेवाओं का कई बिंदुओं पर परीक्षण किया जाता है। इसमें सेवाओं की गुणवत्ता,रिकॉर्ड का संधारण,मरीजों की संतुष्टि,स्टाफ के ज्ञान के आधार पर मूल्यांकन होता है। यह मूल्यांकन बाहर से निरीक्षण के लिए आई हुई टीम ने किया था। उससे पूर्व जिला और ब्लॉक टीम द्वारा केंद्र का लगातार दौरा कर तैयारी में सहयोग किया गया।बलौदाबाजार में विकासखंड पलारी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गौतम साहू के अनुसार यह उपलब्धि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस ध्रुव के मार्गदर्शन और सहयोग से हो पाई है। उन्होंने बताया यह केंद्र चार गांवों के 8 हज़ार 5 सौ की जनसंख्या को सेवा देता है.यहाँ सीएचओ के अलावा दो अन्य ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री राजेन्द्र मरकाम तथा श्रीमती रेखा साहू पदस्थ हैं।श्री साहू के अनुसार इस प्रमाण पत्र हेतु दी जारी 12 सेवा की पॉलसी,108 प्रकार के रजिस्टर, 14 प्रकार की सुविधा, विभाग वार प्रचार-प्रसार का प्रदर्शन किया गया। सिटीजन चार्टर,नाक-कान -गला,गायनिक,लेबर रूम के आवश्यक उपकरण की व्यवस्था ब्लॉक तथा जिला कार्यालय की मदद से की गई । रोज की रूटीन सेवा देते हुए मरीज को संतुष्ट करते हुए सारे दस्तावेज पूर्ण किये गए । साफ-सफाई के साथ-साथ सभी के लिए अलग- अलग बायो मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन,फायर से बचाव हेतु व्यवस्था की गई। मरीज तथा समुदाय आधारित संतुष्टि पत्र भरे गए। इस पूरी तैयारी से स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का स्तर और गुणवत्ता बेहतर हुई जिसके मूल्यांकन में प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
कलेक्टर दीपक सोनी ने दी बधाई
कलेक्टर दीपक सोनी ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा की यह पुरुस्कार बिना टीम वर्क के संभव नही है. हमे हमेशा आम जनता को अच्छी और गुणवत्ता युक्त बेहतर सेवा मिले इसके लिए नित नए प्रयास करते रहना चाहिए.आने वाले दिनों में अलग अलग स्तर में हॉस्पिटल का चिन्हांकन कर पुरुस्कार हेतु नामित करने के दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत बताई है।