पूर्व रंजिश पर विवाद कर मारपीट करने वाला फरार आदतन बदमाश आरोपी पर पुलिस का प्रहार : एसीसीयू और सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : प्रार्थी राजीव यादव निवासी संतोषी मंदिर चिंगराजपारा सरकण्डा का दिनांक 09.06.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के रात्रि में वह अपने बड़े पापा से पैसा लेने के लिए अपने दोस्त शनि साहू के साथ अपोलो हॉस्पिटल के पास जा रहा था। कि रास्ते में पप्पू यादव मिला जिसके साथ पूर्व में बड़े भाई अमन यादव के साथ विवाद हुआ था। पप्पू गाडी से पीछा करते हुये सूर्या चौक के पास आया जहां उसके साथी रितेश वर्मा और लूटू पाण्डे गाड़ी में बैठे इंतजार कर रहे थे। जिन्हें पप्पू बताया कि यही राजीव यादव है कहते हुये रूकवाया और सभी मिलकर जबरदस्ती बलपूर्वक प्रार्थी को मोटर सायकल में बैठाकर कुंदरूबाड़ी चिगराजपारा के पास ले गये।और तीनों आरोपी मिलकर अश्लील गाली गलौच करते हुये हाथ मुक्का से एवं लुटू पाण्डेय लकड़ी के डंडा से मारपीट किया और एक ई रिक्शा वाले को जबरन रुकवाकर उसके गाड़ी में डालकर जा फेंक देना कहकर अपने मोटर सायकल से भाग गये है। रिक्शा वाले इसे रपटा चौक के पास छोड कर चला गया, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अप क्रमांक 630/24 धारा 364, 294, 323, 34 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार एवं सी.एस.पी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरी कृष्णा साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों का पता तलाश कर आरोपी कुश यादव उर्फ पप्पू यादव एवं रितेश वर्मा उर्फ टोब्बों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण में फरार आदतन बदमाश लूटू पाण्डेय बहुत दिनों से गिरफ्तारी के डर से दीगर राज्य में था और बिलासपुर लौटने पर मुखबिर सूचना पर दिनांक 29/06/24 को एसीसीयू बिलासपुर और सरकंडा थाने की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Advertisements
error: Content is protected !!