जिला स्तरीय खनिज टास्क फोर्स की बैठक : जशपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न, पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार की गई समीक्षा
June 30, 2024अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिले में अवैध खनन के विरुद्ध हो रहे कार्यों को लेकर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक राशि मोहन सिंह, वनमंडलाधिकारी, खनिज अधिकारी और परिवहन अधिकारी ने खनन टास्क फोर्स की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में हुए कार्यों की समीक्षा की गई । मुख्य रूप से संचालनाय भौमिकी तथा खनिकर्म छ०ग० रायपुर के पत्र क्रमांक 1984 दिनांक 21.06.2024 में दिये गये निर्देश 2016 एवं 2020 के अनुरूप वर्षा ऋतु (10 जून से 15 अक्टूबर तक) में नदियों से रेत खनन पर प्रतिबंध लगाये जाने बाबत् जिला स्तरीय खनिज टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
इस बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई
जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन / परिवहन प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन कर ऐसे क्षेत्रों का विशेष निगरानी रखी जावे तथा रोकथाम हेतु खनिज टास्क फोर्स दल (राजस्व, पुलिस, वन, परिवहन एवं खनिज विभाग) को लगातार अपने कार्य क्षेत्र में निरंतर जांच करने एवं अवैध उत्खनन / परिवहन संबंधित तथ्य प्रकाश में आने पर जांच कर खनिज नियमों में उल्लेखित प्रावधानों के तहत् कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वही पर्यावरणीय विभाग द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार जिले से 10 जून से 15 अक्टूबर 2024 के मध्य नदियों से खनिज रेत का उत्खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है। अतः उक्त गाइडलाईन के परिपालन में खनिज रेत अवैध उत्खनन/परिवहन पर विशेष निगरानी रखने हेतु राजस्व, पुलिस एवं खनिज अधिकारियों को निर्देशित किये गये।
इसी तरह जिले में ऐसे क्षेत्र जहां से खनिज रेत का अवैध उत्खनन / परिवहन होना पाया जाता है, के नदी पहुंच मार्ग को यथासंभव प्रभावी रूप से बाधित किया जावे। खनिज अधिकारी द्वारा बैठक में पर्यावरणीय विभाग द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन / परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु 15 जून के पश्चात् खनिज रेत के अवैध परिवहन के 16 प्रकरण दर्ज किया जाकर खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा में उल्लेखित प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है एवं खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन के 02 प्रकरण तथा खनिज मिट्टी ईंट अवैध उत्खनन के 01 प्रकरण दर्ज की गई है साथ ही जिले में रेत उत्खनन के संवेदनशील क्षेत्र के संभाव्य पहुंच मार्गों को जेसीबी मशीन के माध्यम से विच्छेदित कर मार्ग बाधित की जा रही है, की जानकारी प्रस्तुत की गई। कलेक्टर जशपुर द्वारा राजस्व, पुलिस, परिवहन एवं पर्यावरण विभाग के साथ समन्वय कर संयुक्त जांच करने हेतु निर्देश दिया गया, जिससे खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही एवं नियंत्रण स्थापित हो सके।
बैठक में अवैध रूप से हो रहे खनिजों के परिवहन संबंधित मामलों को लेकर कलेक्टर ने जिला टास्क फोर्स के पदाधिकारियों से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने नियमित रूप से जांच अभियान चलाकर अवैध खनिजों के परिवहन, ओवरलोडेड वाहनों आदि की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।