JASHPUR CRIME NEWS : चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण में तुमला पुलिस द्वारा मनधर राम को केरल से लाया गया पकड़ कर, भेजा गया जेल !
June 30, 2024मनधर राम के विरूद्ध थाना तुमला में धारा 67(ख) आई.टी. एक्ट का अपराध दर्ज.
समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : सोशल मीडिया के दौर में लगातार चाईल्ड पोर्नोग्रॉफी (possession, manufacture, distribution) के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से थाना तुमला को गत दिवस प्राप्त हुये साइबर टीप लाईन मामले की जांच तुमला पुलिस द्वारा की जा रही थी, इसी दौरान साइबर सेल से उक्त प्रकरण के अभियुक्त मनधर राम के वर्तमान में केरल में निवास करने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में पतासाजी हेतु एक टीम केरल भेजी गई थी, वहां मिलने पर उसे वापस थाना तुमला लाया गया।
पूछताछ में मनधर राम ने वर्ष 2022 में सोशल मीडिया एप से महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करना बताया एवं उसके कब्जे से प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया है। मनधर राम उम्र 23 साल निवासी सरईटोला कोनपारा के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे दिनांक 30 जून 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
ज्ञातव्य है कि इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील फोटो/वीडियो अपलोड करने या देखने पर एनसीआरबी दिल्ली की शाखा द्वारा संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही के लिये राज्य के पुलिस मुख्यालय को टीपलाईन प्रेषित किया जाता है।
प्रकरण की विवेचना एवं गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, आरक्षक 740 सोनू सिंह, आरक्षक 478 सुजीत खाखा, आरक्षक 280 अमित टोप्पो एवं सायबर सेल का योगदान रहा है।
श्री शशि मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर (छ.ग.) द्वारा कहा गया है कि – जिले के विभिन्न थाना/चौकी प्रभारी को सायबर टीप लाईन मामले की जांच हेतु प्रेषित किया गया है, आने वाले समय में इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.