सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले छः आरोपी किये गए गिरफ़्तार, की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धर-पकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा 04 प्रकरणों में 06 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पहले प्रकरण में खैरबार रोड़ गाड़ाघाट रोड़ किनारे सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) माईकल एक्का उम्र 24 वर्ष, (02) गवामल राम उम्र 26 वर्ष साकिन सिलसिला थाना लुन्ड्रा को, दूसरे प्रकरण में खैरबार रोड़ गाड़ाघाट रोड़ किनारे सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (03) रोशन एक्का उम्र 28 वर्ष साकिन सिलसिला थाना लुन्ड्रा एवं तीसरे प्रकरण में खैरबार रोड़ गाड़ाघाट रोड़ किनारे सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी (04) अर्जुन कुशवाहा उम्र 27 वर्ष साकिन त्रिकोण चौक अंबिकापुर, (05) राजन सिंह उम्र 31 वर्ष साकिन जनपदपारा अम्बिकापुर के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया हैं।

थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा बतौली बिलासपुर तिराहा रोड़ सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) नासरित मिंज उम्र 50 वर्ष साकिन देवरी इमलीपारा थाना बतौली के विरुद्ध थाना बतौली में धारा 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा कुल 04 मामले में कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी बतौली निरीक्षक भरत लाल साहू, सहायक उपनिरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय शामिल रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!