घर में घुसकर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, की जा रही है वैधानिक कार्यवाही !

समदर्शी न्यूज़ – सूरजपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01जुलाई 2024 को ग्राम भुवनेश्वरपुर निवासी रामसुभग साहू ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 28-29 जून 2024 के दरम्यिानी रात्रि को इसके घर में घुसकर कोई अज्ञात चोर के द्वारा मोबाईल, 3 बोरी महुआ व 1 नग टूल्लू पंप चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने चोरी की घटना पर अंकुश लगाने एवं वारदात को अंजाम देने वाले चोर की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के कड़े निर्देश दिए। मामले की विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति टूल्लू पम्प बेचने के लिए सूरजपुर की ओर जा रहा है। पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर नारायणपुर से उस व्यक्ति को टूल्ल पंप सहित पकड़ा, उस व्यक्ति ने अपना नाम घिरेन्द्र सिंह बताया।

पूछताछ पर उसने बताया कि वह अपने साथी महेश चौबे व बैजू कुर्रे के साथ मिलकर मोबाईल, महुआ व टूल्लू पंप चोरी कर आपस में बाट लिये है, जिसके बाद पुलिस ने 2 और आरोपी को दबिश देकर पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 1 मोबाईल, 3 बोरी महुआ, टूल्लू पम्प कुल कीमत 15 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी घिरेन्द्र सिंह पिता रामलखन उम्र 23 वर्ष, महेश चौबे उर्फ उमेश पिता सुरेन्द्र कुमार उम्र 27 वर्ष ग्राम भुवनेश्वरपुर व बैजू कुर्रे पिता रामलखन उम्र 34 वर्ष ग्राम नारायणपुर, थाना रामानुजनगर को गिरफ्तार किया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही एएसपी संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, प्रधान आरक्षक सुशील सिंह, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक अमलेश्वर सिंह, आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक कृष्णा साहू व आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह सक्रिय रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!