शासकीय महाविद्यालय दुलदुला में संपन्न हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कार्यशाला

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : शासकीय महाविद्यालय दुलदुला में आज दिनांक 3 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री आशीष कुमार राजपाल रहे।

उल्लेखनीय है कि नवीन सत्र से छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षा संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की जा रही है जिससे संबंधित कई सारे प्रश्न शिक्षकों एवं विभाग के कर्मचारियों के मन में है। इन्हीं सभी प्रश्नों एवंराष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यार्थियों को क्या लाभ होगा,  कक्षाएं किस प्रकार संचालित होंगी साथ ही मूल्यांकन किस प्रकार किया जाएगा इन सभी विषयों को लेकर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से श्री राजपाल ने आधिकारिक एवं व्यावहारिक ज्ञान साझा किया। शासकीय महाविद्यालय दुलदुला के सभी सदस्यों ने जागृत होकर कार्यशाला में सहभागिता दी एवं अंत में सभी शिक्षकों ने अपने अपने प्रश्न पूछे एवं मास्टर ट्रेनर श्री आशीष कुमार राजपाल ने सभी प्रश्नों का व्यवहारिक तरीके से उदाहरण प्रस्तुत कर उत्तर दिया। नवीन सत्र में शासकीय महाविद्यालय दुलदुला में प्रथम वर्ष में नवीन शिक्षा नीति 2020 लागू हो रही है। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!