गुम बालिका को जूट मिल पुलिस ने सिकंदराबाद में किया दस्तयाब, नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को भेजा गया जेल…!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : जूटमिल पुलिस ने थाना क्षेत्र से लापता हुई बालिका को सिकंदराबाद (तेलंगाना) जाकर दस्तयाब किया गया है। बालिका के पिता ने 09 जून 2024 को थाना जूटमिल में बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। बालिका के परिजन ने उनके मोहल्ले में मेहमानी पर आये मालखरौदा के चुन्नु बरेठ पर बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर किये थे। थाना जूटमिल में संदेही के विरूद्ध अपराध क्रमांक 268/2024 धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा बालिका और संदेही का डिटेल निकलवाया गया, दोनों के मोबाइल बंद थे। 28 जून 2024 को थाना प्रभारी को दोनों के सिंदराबाद में होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर पुलिस टीम तैयार कर बालिका और संदेही की पतासाजी के लिये तेलंगाना रवाना किया गया।

जूटमिल पुलिस द्वारा सिकंदराबाद के पेठ बशीराबाद क्षेत्र में बालिका और संदेही चुन्नु बरेठ को अभिरक्षा में लेकर थाना पेठ बशीराबाद लाया गया। बालिका के कथन, मेडिकल पर प्रकरण में धारा 366, 376 आईपीएस 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी चन्द्रभूषण उर्फ चुन्नु बरेठ पिता संतोष कुमार कर्ष उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बड़े सीपत, थाना मालखरौद, जिला सक्ती को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। जहां से आरोपित को जेल वांरट पर जेल दाखिल किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!