नागरिकों का सम्मान : चाकू (खुखरी) दिखाकर लूटपाट करने वाले खतरनाक एवं कुख्यात गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले पाँच व्यक्तियों को किया गया सम्मानित !

नागरिकों का सम्मान : चाकू (खुखरी) दिखाकर लूटपाट करने वाले खतरनाक एवं कुख्यात गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले पाँच व्यक्तियों को किया गया सम्मानित !

July 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बलौदाबाजार-भाटापारा | प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी इंद्र कुमार निवासी ग्राम लरिया द्वारा थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 27 जून 2024 को मैं अपनी मोटर साइकिल से अपने गांव वापस आ रहा था, कि इसी बीच रात्रि करीबन 10:30 बजे ग्राम कोदवा, पलारी रोड के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे मोटर साइकिल को जबरन रोक लिया गया एवं गाली-गलौज कर शराब पीने के लिए मुझसे पैसे की मांग किया गया। इस दौरान एक आरोपी द्वारा अपने पास रखे बड़े चाकू (खुखरी) को निकाल कर मेरे गर्दन पर टिकाकर मुझे डराने धमकाने लगा। तत्पश्चात तीनों आरोपी अपने वाहन पिक-अप क्रमांक CG 4  LF 3060 में बैठकर पलारी की ओर भाग गए।

जिसकी रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 288/2024 धारा 327,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तत्पश्चात प्रार्थी इंद्र कुमार द्वारा घटना की सूचना पलारी नगर स्थित अपने पेट्रोल पंप संचालक एवं सहकर्मियों को दिया गया। सूचना पाते ही इन लोगों के द्वारा तत्काल थाना पलारी पुलिस टीम से संपर्क करते हुए आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई गई, जिसके लिए इन लोगों द्वारा सांई मंदिर चौक में वाहन की पहचान करते हुए उसे रोकने का प्रयास किया गया।

साथ ही संचालक ऋषिकेश कन्नौजे द्वारा अपने स्वयं की वाहन से पलारी से कोदवा की ओर जाकर वाहन को रोकने का प्रयास किया जा रहा था, कि इसी बीच आरोपी अपने वाहन से बहुत ही तेज रफ्तार से ग्राम कोदवा से पलारी की तरफ आये। तब पेट्रोल पंप संचालक द्वारा अपने साथी सहकर्मियों के साथ आरोपियों के वाहन के सामने अपनी गाड़ी अड़ाते हुए आरोपियों को पकड़ा गया। इसके बाद इन लोगों द्वारा थाना पलारी से निरीक्षक शशांक सिंह, उपनिरीक्षक हृदयलाल बंजारे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, आरक्षक राम मोहन राय, आरक्षक संजय गुप्ता के साथ घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी हेतु पलारी नगर का निरीक्षण किया गया। जिसमें दो अन्य आरोपियों को भी टीम द्वारा पकड़ा गया।

इस प्रकार सम्मानित लोगों की पूरी टीम द्वारा थाना पलारी पुलिस टीम का अमूल्य सहयोग करते हुए चाकू (खुखरी) दिखाकर लूटपाट करने वाले एक अत्यंत शातिर एवं खतरनाक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करने में अपनी महती भूमिका निभाई है। इस दौरान संपूर्ण घटनाक्रम में इस गिरोह के शातिर सदस्यों 01.विकास उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 शक्ति नगर रायपुर थाना खम्हारडीह जिला रायपुर 02. छोटू उम्र 26 साल निवासी पंडरी जगन्नाथ नगर रायपुर जिला रायपुर 03. सुमित उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक  09 शक्ति नगर रायपुर थाना खम्हारडीह जिला रायपुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पूछताछ एवं आरोपी की पतासाजी में यह भी पता चला कि आरोपियों द्वारा दिनांक 27 जून 2024 को थाना पंडरी क्षेत्र में मारपीट, हाथापाई कर जबरदस्ती स्कूटी क्रमांक CG 04 HW 3902 को लेकर भागने, थाना खरोरा क्षेत्र में एक पीडित से अश्लील गाली गुप्तार कर किसी ठोस वस्तु से पीडित को पेट एवं सीना में मारपीट करने तथा थाना राखी जिला रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत चाकू से वारकर एक पिक-अप वाहन को लूटने की भी घटना को अंजाम दिया गया है, जिस पर संबंधित थानों में भी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

उनके इस साहस भरे एवं बहादुरी पूर्वक कार्य की प्रशंसा करते हुए दिनांक 03 जुलाई 2024 को सायं 06:00 बजे पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में श्री विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर ऋषिकेश कन्नौजे निवासी ग्राम वटगन, इन्द्र कुमार कोसले निवासी ग्राम लरिया, योगेश कुमार धृतलहरे निवासी ग्राम लरिया, मोहन कुमार धृतलहरे निवासी ग्राम ओडान, राजेश कुमार जांगड़े ग्राम ओड़ान को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।