थाना सिमगा पुलिस द्वारा शराब पीने के लिए पैसा मांगते हुए, हाथ मुक्का एवं चाकू से वारकर गंभीर चोट पहुंचाने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए की गई जेल भेजने की प्रक्रिया.
July 5, 2024आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रात्रि के समय ग्राम चंदेरी जाने वाले मार्ग में प्रार्थी एवं उसके मित्र का रास्ता रोककर दिया गया घटना को अंजाम
थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 214/2024 धारा 296,351(3),115(2),119(1),126(2),3(5) BNS पंजीबध्द कर की जा रही थी विवेचना.
समदर्शी न्यूज़ – बलौदाबाजार-भाटापारा | प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष निवासी ग्राम चंदेरी द्वारा थाना सिमगा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 03 जुलाई 2024 को वह श्याम स्पंज आयरन लिमिटेड बछेरा से ड्यूटी खत्म कर वापस अपने गांव चंदेरी दोस्त लोकेश पाल के साथ आ रहा था। ग्राम चंदेरी के पास रात्रि लगभग 10:30 बजे चंदेरी ओवर ब्रिज के नीचे दो लडकों द्वारा हम दोनों का रास्ता रोककर शराब पीने के लिए ₹500 मांगने लगे, नहीं देने पर दोनों लड़कों द्वारा अश्लील गाली-गलौज करते हुए, हाथ-मुक्का एवं अपने पास रखे चाकू से हम दोनों के ऊपर हमला कर दिया, जिससे हम दोनों के शरीर में कई जगह पर चोंटे आई हैं। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 214/2024 धारा 296,351(3),115(2),119(1),126(2),3(5) BNS पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में थाना सिमगा से सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र मारकंडे, आरक्षक संजय ध्रुव, आरक्षक युगल ध्रुव, आरक्षक बब्बू साहू की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी लेखराम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कचलोन थाना सिमगा को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शराब पीने के लिए पैसा मांगने, प्रार्थी एवं उसके साथ आ रहे एक अन्य व्यक्ति का रास्ता रोककर, गाली-गलौज करते हुए हांथ-मुक्का से मारपीट करना एवं चाकू से वार करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी लेखराम को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है।