बधवाबारा-घुनघुटी विद्युतीकृत तीसरी नई रेल लाइन का आयुक्त रेलवे सेफ्टी ने किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

साथ गए निरीक्षण दल में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) सहित मंडल तथा मुख्यालय के संबंधित विभागों के अनेक अधिकारी शामिल थे ।

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर । इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा गाड़ियों के गतिशील परिचालन हेतु मंडल में नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरीलाइन एवं चौथीलाइन का कार्य व्यापक स्तर पर कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-कटनी स्टेशनों के मध्य 165.52 किमी विद्युतीकृत तीसरीलाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है |

इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है | इस कार्य के अंतर्गत बधवाबारा-घुनघुटी स्टेशनों के मध्य 12.6 किमी विद्युतीकृत तीसरीलाइन का सम्पूर्ण कार्य पूरा होने के पश्चात् आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री एस.मित्रा द्वारा आज इस नईलाइन का निरीक्षण किया गया |

05 जुलाई 2024 को बधवाबारा-घुनघुटी स्टेशनों के मध्य 12.6 किमी विद्युतीकृत नई तीसरीलाइन का निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयुक्त, रेलवे सेफ्टी एस.मित्रा निरीक्षण दल के साथ विशेष गाडी से बधवाबारा स्टेशन पहुंचे। बधवाबारा स्टेशन तथा सम्पूर्ण यार्ड का निरीक्षण किए | इसके पश्चात उन्होंने बधवाबारा-घुनघुटी नई रेल लाइन का निरीक्षण किए | निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न संरचनात्मक पहलुओं, इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पटरियों की गुणवत्ता, सिग्नलिंग प्रणाली और अन्य तकनीकी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन किए । साथ ही परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन अवलोकन तथा निरीक्षण किये | अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इसके पश्चात घुनघुटी स्टेशन से बधवाबारा स्टेशन तक आब्जर्वेशन कार के साथ स्पीड ट्रायल किया गया । इस दौरान उन्होने घुनघुटी स्टेशन में संरक्षा निरीक्षण भी किए | आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद इस नई तीसरीलाइन पर निर्बाध रूप से गाडियों का परिचालन प्रारम्भ होगा, जिससे ट्रेनों के परिचालन में गतिशीलता आएगी।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!