जशपुर कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक : जनशिकायत, ई समाधान, प्रधानमंत्री पोर्टल, सीएम जन चौपाल से प्राप्त प्रकरणों के आवेदन का समय पर निराकरण करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर 09 जुलाई 2024/ कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार जानकारी ली तथा लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने एक पेड़ मां  के नाम के तहत महतारी वंदन योजना के हितग्राही से वृक्षारोपण किया जाना है। उन्होने उद्यान विभाग और वन विभाग को पौधे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पताल एवं अन्य शासकीय कार्यालय परिसर पौधरोपण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम जनमन के तहत शिविर लगाकर विभिन्न आवश्यकताओं एवं समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी अधिकारी लंबे समय से अनुपस्थित है उन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों के पदोन्नति प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जन शिकायत की जानकारी विभागवार ली तथा जनशिकायत, ई समाधान, प्रधानमंत्री पोर्टल, सीएम जन चौपाल से प्राप्त प्रकरणों के आवेदन समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग को मीटर रीडिंग सही करने एवं गलत रीडिंग करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्कूलों का समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली तथा शेष छुटे हुए हितग्राही का आयुष्मान बनाना है सभी पंचायत के सचिव को सक्रिय कर आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शिक्षा विभाग एवं एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से छात्रावास आश्रम, शौचालय, बाउंड्री वॉल मरम्मत कार्य जैसे समस्याओं का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जहां जहां पानी की समस्या है वहां निराकरण करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। खरीफ मौसम में किसानों को समय पर खरीफ, बीज और खाद उपलब्ध करायी जाए।

किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।  उन्होंने केसीसी कार्ड में प्रगति लाने के निर्देश दिए।उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता देने कहा।  नामांतरण, सीमांकन  सहित अन्य राजस्व प्रकरण  प्रकरण समय पर निराकरण करने के  निर्देश दिए।

बैठक में डीएफओ जितेन्द्र कुमार उपाध्याय,जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, सर्व एसडीएम सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!