सरगुजा पुलिस जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना कोतवाली, उदयपुर एवं थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को नवीन क़ानून के प्रति किया गया जागरूक.
July 9, 2024छात्र-छात्राओं को महिला सम्बंधित अपराध, पोक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम अभिव्यक्ति ऐप के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी.
पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर साइबर अपराध एवं यातायात के नियमों की दी गई जानकारी.
समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 9 जुलाई 2024 | सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत नवीन कानूनों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं छात्र-छात्राओं को विधिक अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों से अवगत कराने हेतु थाना कोतवाली, उदयपुर एवं थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत असोला हाई स्कूल, थाना उदयपुर अंतर्गत शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय एवं थाना धौरपुर अंतर्गत ग्राम करौली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए, साथ ही छात्र-छात्राओं को जागरूक करने नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को नवीन कानूनों में नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी अपराधों में कड़े प्रावधान होना बताया गया, साथ ही पोक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी महिला सुरक्षा सम्बन्धी ऐप अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देकर अभिव्यक्ति ऐप उपयोग करने की समझाईश दी गई, साथ ही कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धी प्रावधान के बारे में भी जानकारी दी गई।
छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई एवं ऑनलाइन वित्तीय लेन-देन करने पर सजग रहने की समझाईस दी गई। किसी भी प्रकार के झांसे/बहकावे में ना आकर साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताये गए, पुलिस टीम द्वारा महिला जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमो का पालन करने के साथ-साथ करियर संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, थाना प्रभारी धौरपुर उपनिरीक्षक आर.एन.पटेल, उप निरीक्षक थाना कोतवाली रम्भा साहू एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।