तीन फरार वारंटी गिरफ्तार : पूंजीपथरा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश.

तीन फरार वारंटी गिरफ्तार : पूंजीपथरा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश.

July 10, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़, 10 जुलाई | पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अभियान स्तर पर संदिग्धों एवं फरार आरोपियों, वारंटियों की सघन पतासाजी की जा रही है। इसी क्रम में आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा फरार तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों वारंटी अवैध शराब बिक्री के मामले के हैं।

वारंटी – मोहनलाल धोबा निवासी गेरवानी,  देवी लाल यादव निवासी सामारूमा तथा पूरन धनवार निवासी गेरवानी थाना पूंजीपथरा पर वर्ष 2020-21 में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपित नियत पेशी तिथि को न्यायालय उपस्थित नहीं होने पर मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा इन पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मुखबीर सक्रिय कर तीनों फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में अवैध शराब, जुआ-सट्टा, कबाड़ के साथ फरार वारंटियों पर मुखबीर लगाकर कार्यवाही की जा रही है।