जुआरियों के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम पतरापाली छिंदबहरी जंगल के पास चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर पाँच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.

जुआरियों के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम पतरापाली छिंदबहरी जंगल के पास चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर पाँच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.

July 11, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 10 जुलाई 2024 | विगत दिनांक 10 जुलाई 2024 को थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम पतरापाली छिंदबहरी जंगल के पास में कुछ लोगों द्वारा रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की शिकायत मुखबीर से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम पतरापाली छिंदबहरी जंगल में पहुंचकर कुछ लोगों को जुआ खेलते दिखने पर घेराबंदी की जा रही थी। घेराबंदी एवं दबिश देने के दौरान वे सभी पुलिस को देखकर ईधर-उधर भागने लगे, उन्हें पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया, पुलिस द्वारा कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम 37,700/- (सैंतीस हजार सात सौ रूपये) रूपये, 52 पत्ती ताश व 01 नग बेडशीट इत्यादि जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी 1-छोटू निशाद उम्र 19 साल निवासी अनुपपुर (मध्य प्रदेश), 2-विवेक सोनी उम्र 27 साल निवासी राजपुर जिला बलरामपुर, 3-अंकुर श्रीवास्तव उम्र 26 साल निवासी राजपुर जिला बलरामपुर, 4-अशोक सोनी उम्र 38 साल निवासी तमता थाना पत्थलगांव एवं 5-विजय कुमार तिवारी उम्र 33 साल निवासी अनुपपुर (मध्य प्रदेश) का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक नशीरूद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक 49 मिथलेश यादव, आरक्षक 558 तुलसीदास रात्रे, आरक्षक 546 ताराचंद मिरेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।