अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु ले जाते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा, 11 जुलाई 2024 | पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, गांजा, बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शिवरीनारायण तरफ से लाल सफेद रंग के बस में सवार होकर हरा बैग में गांजा लेकर पामगढ की ओर आ रहा है।

जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही हेतू पामगढ बस स्टैंण्ड गया, जहां बस को रूकवाकर चेक किया गया। मुखबीर के बताये हुलिया के अनुसार बस में बैठे एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया। जिसने अपना नाम जीवन लाल यादव निवासी घिवरा थाना बिर्रा जिला जांजगीर-चांपा का होना बताया, जिसके कब्जे से बैग के अंदर पालीथीन में लपेटकर रखा हुआ कुल 5.200 कि.ग्रा. गांजा कीमत 1,04,000/- रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20(B) NDPS Act का घटित करना, सबूत पाये जाने से NDPS Act के प्रावधानों का पालन करते हुये आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर, विधिवत कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण की कार्यवाही मेउप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुर्रे, हायक निरीक्षक नरेन्द्र डिकसेना, आरक्षक भुवनेश्वर साहू, आरक्षक रोहित साहू, आरक्षक उमेश दिवाकर एवं थाना पामगढ पुलिस का योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!