छेड़-छाड़ कर लज्जा भंग करने के मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी : मामले के आरोपी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
July 13, 2024सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही.
सरगुजा पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही जारी.
समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 13 जुलाई 2024 | सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 06 जुलाई 2024 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थिया घटना दिनांक 06 जुलाई 2024 को पैदल अपने घर से बस पकड़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान कविलास उर्फ़ लुल्ला प्रार्थिया को देखकर रोका और प्रार्थिया को गलत नीयत से पकड़ कर हाँथ-बाँह पकड़कर प्रार्थिया को गलत नीयत से छूने लगा। प्रार्थिया द्वारा हो हल्ला करने पर आस-पास के लोग मौक़े पर आने लगे, जिससे कविलास उर्फ़ लुल्ला मौक़े से फरार हो गया। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 153/24 धारा 74, 75, 76 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, आरोपी घटना दिनांक के पश्चात फरार चल रहा था। मामले में पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी कविलास उर्फ़ लुल्ला की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपना नाम कविलास उर्फ़ लुल्ला उम्र 19 वर्ष साकिन लोसगी थाना लखनपुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक बलभद्र ठाकुर सम्मिलित रहे।