मोतियाबिंद मुक्त अभियान :  जशपुर जिला सरगुजा संभाग में अव्वल, वित्तीय वर्ष में अब तक 540 मरीजों का किया जा चुका है निः शुल्क ऑपरेशन

मोतियाबिंद मुक्त अभियान :  जशपुर जिला सरगुजा संभाग में अव्वल, वित्तीय वर्ष में अब तक 540 मरीजों का किया जा चुका है निः शुल्क ऑपरेशन

July 15, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 15 जुलाई 2024/ जिले में मोतियाबिंद मुक्त अभियान अंतर्गत शुक्रवार को एक ही दिन में 44 मोतियाबिंद का सर्जरी किया गया। जिसमें सिविल अस्पताल पत्थलगांव में 18 एवं जिला चिकित्सालय जशपुर में 26 मरीजों का सफलतम सर्जरी हुआ।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन मे मोतियाबिंद सर्जरी का आयोजन प्रत्येक सप्ताह जिले में हो रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी   डॉक्टर व्ही.के. इंदवार ने बताया की इस अभियान के तहत जिला चिकित्सालय में सप्ताह में एक दिन तथा सिविल अस्पताल पत्थलगांव में सप्ताह में 2 दिवस मोतियाबिंद सर्जरी हो रहा है जिसमें पात्र मरीजों का सफल सर्जरी किया जा रहा है।

इस अभियान में अब तक इस वित्तीय वर्ष में 540 मरीजों का निः शुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है जिसमें जशपुर जिला सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा सर्जरी कराने वाला जिला है इसके साथ ही उन्होंने आमजन मानस से अपील किया है कि आने वाले शनिवार 20 जुलाई को पुनः निर्धारित स्थानों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ उठाने में मौका मिल सके।

इस मोतियाबिंद मुक्त अभियान में जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर आर.एस. पैंकरा, जिला सलाहकार सत्येंद्र यादव, खुले यादव एवं विकासखंड से समस्त बी एम ओ, समस्त नेत्र सहायक अधिकारी, समस्त विकास खंड नोडल अधिकारी  नेत्र विभाग तथा सभी मितानिन बहनों का अहम एवं सराहनीय योगदान रहा है।