घर पर प्लास्टिक पाऊच में महुआ शराब बेच रहा युवक गिरफ्तार : आरोपी से 22 लीटर महुआ शराब जप्त….की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही.

घर पर प्लास्टिक पाऊच में महुआ शराब बेच रहा युवक गिरफ्तार : आरोपी से 22 लीटर महुआ शराब जप्त….की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही.

July 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 16 जुलाई 2024 | कल दिनांक 15 जुलाई 2024 को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर इंदिरा आवास तुमीडीह में भरत सागर के मकान पर दबिश दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि भरत सागर अपने घर में भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है।

रेड के दौरान घर में मिले भरत सागर को शराब बेचने के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर शराब बिक्री करना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से 250-250 एमएल 39 नग पन्नी पाउच एवं 500- 500 एमएल 18 नग पन्नी पाउच शराब तथा एक पीला रंग के प्लास्टिक डिब्बा में करीब 04 लीटर महुआ शराब जुमला 22 लीटर कीमत ₹2,200 का जप्त किया गया है। आरोपी भरत सागर पिता शत्रुघन सागर उम्र 34 वर्ष निवासी इंदिरा आवास तुमीडीह थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है। शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, आरक्षक बालचंद राव, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह और आरक्षक अभिषेक द्विवेदी शामिल थे।