ब्रेकिंग: जशपुर जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी किये नये गाईडलाईन, भीड़ भाड़ वाले आयोजन पर लगाया प्रतिबंध, होटल, होलसेल, जीम आदि का संचालन के लिये नये निर्देश, देखे पूरा आदेश……

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिला प्रशासन जशपुर द्वारा प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बढ़े ओमिक्राॅन वेरियंट के संकट के निपटने के लिये जशपुर जिला के लिये नई कोरोना गाईडलाईन जारी की गई है। आज 5 जनवरी को जारी हुई इस गाईडलाईन में विवाह आयोजन एवं अंत्येष्टि कार्यक्रम को छोड़कर सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल आदि से संबंधित आयोजनों में एक स्थान पर बृहद जन समुदाय एकत्रिकरण पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।

जिले के समस्त बस स्टैण्ड पर बाहर से आने वाले यात्रियों को बस स्टैण्ड पहूंचने पर एवं दुसरे राज्यों से जिले में प्रवेश करने वाले आगंतुकों की सड़क सीमाओं के नाके पर रैण्डम जांच हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी हुए है।

अनुभागों में राजस्व अधिकारी अपने अपने अनुविभाग में इन निर्देशों के अन्तर्गत अलग से भी आवश्यकतानुसार निर्देश जारी करेंगें।

जिला प्रशासन द्वारा जारी सम्पूर्ण निर्देश जानने के लिये देखे आदेश…

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!