विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव में शहर के विकास के लिए 13 करोड़ 81 लाख रूपए के 96 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ राजनांदगांव, 20 जुलाई 2024। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में शहर के विकास के लिए 13 करोड़ 81 लाख रूपए के लागत के 96 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरूण साव, सांसद श्री संतोष पाण्डेय, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थी। राजनांदगांव शहर विकास के लिए किए गए भूमिपूजन से विकास कार्यों में गति मिलेगी। शहर में नाली, स्वच्छता, सड़क, भवन, उद्यान, पेयजल, अधोसंरचना के निर्माण से नगरवासियों को सुविधा मिलेगी।

राजनांदगांव शहर विकास के लिए 13 करोड़ 81 लाख रूपए से वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपून किया गया, जिसमें अधोसंरचना मद अंतर्गत 754.19 लाख रूपए 42 कार्य अंतर्गत रोड, नाली, भवन, उद्यान एवं अन्य विकास कार्य, 15वें वित्त आयोग योजनांतर्गत 549.56 लाख रूपए से 29 कार्य अंतर्गत सीमेंट कांक्रिटींग रोड, नाली-नाला व फिल्टर प्लांट में विकास कार्य तथा सांसद निधि से 29 लाख रूपए से 9 कार्य अंतर्गत भवन, शेड, पाथवे, मंच निर्माण तथा विधायक निधि, प्रभारी मंत्री निधि अनुशंसा से 49 लाख रूपए से 16 कार्य अंतर्गत भवन, शेड, रोड व नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता साहू, पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, श्री खूबचंद पारख, श्री सचिन बघेल, श्री भरत वर्मा, श्री संतोष अग्रवाल, श्री रमेश पटेल, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, श्री हरिनारायण धकेता, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री राजेन्द्र गोलछा, नगर पालिक निगम राजनांदगांव के पार्षदगण, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, आयुक्त नगर निगम श्री अभिषेक गुप्ता, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!