सीजी सेट परीक्षा 21जुलाई को : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतराटोली ( रूपसेरा लोदाम) एवं  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पतराटोली दुलदुला को भी बनाया गया है परीक्षा केंद्र

सीजी सेट परीक्षा 21जुलाई को : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतराटोली ( रूपसेरा लोदाम) एवं  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पतराटोली दुलदुला को भी बनाया गया है परीक्षा केंद्र

July 20, 2024 Off By Samdarshi News

परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र एव कोड सुनिश्चित कर संबंधित केंद्र में निर्धारित समय पर पहुंचे

जशपुर में 16 , कुनकुरी में 10, एवं पत्थलगांव में 07 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

10040 परीक्षार्थी  सेट परीक्षा में होंगे शामिल

समदर्शी न्यूज़ जशपुर,20,जुलाई,2024/ 21 जुलाई को सी जी सेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। एन ई एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा सीजी  सेट परीक्षा के लिए जशपुर जिला मे पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है । जशपुर जिला में कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 16 परीक्षा केंद्र जशपुर जिला मुख्यालय के आसपास ,10 परीक्षा केंद्र कुनकुरी के आसपास एवं 07 परीक्षा केंद्र पत्थलगांव तहसील में बनाए गए हैं ।पूरे परीक्षा केंद्र में कुल 10040 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी ,प्रथम पाली 10 से 11:15 बजे तक, तर्कशक्ति परीक्षा होगी, एवं द्वितीय पाली में मुख्य विषय की परीक्षा होगी ।परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र एवं अन्य पहचान पत्र के साथ परीक्षा के आधा घंटा पूर्व अर्थात प्रथम शिफ्ट में  प्रातः9:30 बजे एवं द्वितीय  पाली में दोपहर 1:30 बजे परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र में उपस्थिति देना होगा । वे परीक्षार्थी जिनका मुख्य विषय गणित है उनके लिए चार  परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं जिसमें एक परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतराटोली( रूपसेरा लोदाम) केंद्र क्रमांक 19016 को एवं दूसरा केंद्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पतराटोली दुलदुला ,केंद्र क्रमांक 19017 निश्चित है। जिन परीक्षार्थियों का मुख्य विषय गणित है वह अपना परीक्षा केंद्र सावधानी पूर्वक परीक्षा केंद्र का कोड देखकर संबंधित केंद्र में निर्धारित समय पर पहुंचेंगे।