विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर की गई सख्त करवाई : ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चेकिंग करते हुए पकड़ा गया शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को

Advertisements
Advertisements

दिनांक 20.07.2024 को सड़क मार्ग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर किया गया उनके वाहन जप्त

जप्त वाहनों को विधिवत माननीय न्यायालय के समक्ष किया जाएगा प्रस्तुत

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 21 जुलाई 2024/ पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, सांथ ही जिले में सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम एवं शराबी वाहन चालको पर सख्त कार्यवाही करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम मे दिनांक 20.07.2024 को यातायात पुलिस द्वारा सड़क मार्ग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया गया है। शराब पीकर वाहन चालन करने में परिवहन के दौरान निर्णय लेने की क्षमता लगभग समाप्त हो जाती है, जिससे स्वयं एवं मार्ग में चलने वाले अन्य वाहन, राहगीरों के साथ सडक दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है, जिस कारण ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से परीक्षण कर 06 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चालन करते हुए पकड़ा गया है, जिनके विरुद्ध कार्यवाही कर उनके वाहन जप्त किया गया है। उक्त जप्त सभी 06 वाहनों को विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आप सभी यातायात के नियमो का पालन करें किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलावे। पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!