जशपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने किया पौधारोपण, आंगनबाड़ी केंद्र भींजपुर प्रांगण में लगाया अमरूद का पौधा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 22 जुलाई 2024/ जशपुर जिले के प्रवास पर आई महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दुलदुला विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र प्रांगण भींजपुर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत् अमरूद का पौधरोपण किया।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार एक पेड़ माँ के नाम  कार्यक्रम चलाकर महावृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सभी से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाने आग्रह किया। साथ ही सभी से पौधों का संरक्षण हेतु संकल्प लेने कहा। उन्होंने कहा कि मानसून में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। अपने घर, आसपास के परिवेश, गांव और शहरों और जंगलों को खूब हरा-भरा बनाएं। इस दौरान पर उपस्थित स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी अमरूद एवं आम का पौधा रोपण किया।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भींजपुर आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन कर बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली एवं आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खोलने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!