न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सी.बी.बाजपेयी दूसरी बार पहुंचे बलौदाबाजार : आयोग कार्यालय के अधिसूचना एवं प्रक्रियाविनियम को दिया गया अंतिम स्वरूप

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 23 जुलाई2024/ जिले के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखाम तोड़े जाने की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति सी बी बाजपेयी आज दूसरी बार बलौदाबाजार पहुंचे. उन्होंने आज बैठक कर आयोग कार्यालय के लिए अधिसूचना एवं प्रक्रियाविनियम को अंतिम स्वरूप प्रदान करते हुए शासन को प्रेषित किया गया है। ताकि आने वाले दिनों में अधिसूचना राजपत्र सहित दैनिक समाचारों में प्रकाशित हो सके. इसके साथ ही श्री बाजपेयी ने कार्यालय के बाहर आयोग कार्यालय संबधित बोर्ड लगाने, कार्यालय में कर्मचारियों की नियुक्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश आयोग के सचिव को दिए है।

गौरतलब की राज्य शासन द्वारा 15 मई व 16 मई 2024 के मध्यरात्रि को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत ग्राम महकोनी,अमरगुफा में स्थित जैतखाम को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना की जांच हेतु एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश,छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय सी.बी.बाजपेयी को नियुक्त किया गया है। साथ ही आयोग कार्यालय के संचालन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में तीन कक्ष आबंटित किया गया हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!