संज्ञेय अपराध घटित करने की आशंका पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर 15 प्रकरणों मे 20 अनावेदकों पर की गई कार्यवाही

पुलिस टीम को आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही करने दिए गए हैं दिशा निर्देश

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 23 जुलाई 2024/ सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने एवं ऐसे आपराधिक व्यक्तियों को अपराध करने से रोकने की दिशा में संज्ञेय अपराध होने की आशंका पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा उक्त थाना/चौकी क्षेत्रों मे निवासरत आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर ऐसे व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई हैं।

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ऐसे आपराधिक तत्वों की पहचान कर जिनके क्रियाकलाप से संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका से धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैं, थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों मे आपराधिक गतिविधियों में शामिल 15 प्रकरण में 20 अनावेदको के विरुद्ध इस्तगासा तैयार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!